UP News: इस जिले का कांग्रेस अध्यक्ष गिरफ्तार, पहुंच होने का धौंस दिखाकर मांग रहे थे पैसे, अब हवालात में कटेगी रात

इस जिले का कांग्रेस अध्यक्ष गिरफ्तार, पहुंच होने का धौंस दिखाकर मांग रहे थे पैसे, Sambhal District Congress President Vijay Sharma arrested

UP News: इस जिले का कांग्रेस अध्यक्ष गिरफ्तार, पहुंच होने का धौंस दिखाकर मांग रहे थे पैसे, अब हवालात में कटेगी रात
Modified Date: October 17, 2024 / 12:45 pm IST
Published Date: October 17, 2024 11:10 am IST

संभलः Sambhal District Congress President  उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रंगदारी मांगने और धमकी देने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय शर्मा को गिरफ्तार किया है। पेशी के बाद कोर्ट ने भी कांग्रेस जिला अध्यक्ष को जेल भेज दिया है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष और उनके भाई सहित तीन लोगों पर उनके ही गांव के रहने वाले शख्स ने फैक्ट्री लगाने के नाम 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप था।

Read More : Sarkari Naukari : 12वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका, यहां मिल रही सरकारी नौकरी, जानें वैकेंसी की पात्रता शर्तों के साथ पूरी डिटेल 

Sambhal District Congress President  मिली जानकारी के अनुसार मामला जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर टांडा का है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय शर्मा और देशराज सिंह के बीच जमीन को लेकर काफी दिन से विवाद चल रहा है। इस मामले को लेकर अभी हाल ही में 11 अक्टूबर को कांग्रेस जिला अध्यक्ष शर्मा ने अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ एसडीएम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया था। इस दौरान एसडीएम और जिलाध्यक्ष की पत्नी के बीच नोकझोंक भी हो गई थी। अगले दिन 12 अक्टूबर को संभल पुलिस ने देशराज सिंह की शिकायत पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय शर्मा, उसके भाई सुभाष शर्मा, सुधीर शर्मा पुत्र श्यामलाल शर्मा पर एफआईआर दर्ज कर ली थी। आरोप है कि शर्मा ने 5 लाख की रंगदारी मांगी और धमकी भी दी। पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय शर्मा को मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

 ⁠

Read More : Today Gold Price: दिवाली से पहले आसमान पर पहुंची सोने की कीमत, एक ही बार में बढ़े इतने हजार रुपए, चांदी के दामों में भी हुआ इजाफा 

पहले से दर्ज हैं कई मामले

संभल कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शर्मा को 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगने की आरोप में भले ही अब गिरफ्तार किया है लेकिन पुलिस अधिकारियों की माने तो कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय शर्मा के खिलाफ एससी एसटी एक्ट, धमकियां देने और मारपीट करने की पांच मुकदमे पहले से भी दर्ज हैं। जिसमें कई मुकदमों का ट्रायल अभी भी कोर्ट में चल रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।