Sambhal Road Accident Update: संभल हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने दुख जताते हुए किया मुआवजे का ऐलान

Sambhal Road Accident Update: संभल हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने दुख जताते हुए किया मुआवजे का ऐलान

  •  
  • Publish Date - July 5, 2025 / 12:57 PM IST,
    Updated On - July 5, 2025 / 12:57 PM IST

Sambhal Road Accident Update/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • संभल सड़क हादसे मामले में 8 लोगों की मौत।
  • पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान।
  • मृतक के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

संभल। Sambhal Road Accident Update: उत्तर प्रदेश के संभल में हुए एक्सीडेंट हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे को लेकर पीएम मोदी ने भी दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है।

Read More: 7th pay Commission Latest News Today: लो आ गई छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, रक्षाबंधन से पहले ही हो गया सैलरी बढ़ाने का ऐलान, जानिए कितने प्रतिशत हुई बढ़ोतर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, “उत्तर प्रदेश के संभल में हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदना है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”

Read More: Gold Smuggling in Raipur: राजधानी में 260 करोड़ की गोल्ड स्मगलिंग का भंडाफोड़, ED ने दबोचे रैकेट के बड़े चेहरे, 3.76 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच

Sambhal Road Accident Update: वहीं इस मामले में एसपी संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि, “जनपद संभल के जुनावई थाना क्षेत्र में कल शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक गाड़ी अनियंत्रित होकर स्कूल की दीवार से टकरा गई। 5 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी और 5 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां 3 और लोगों की मृत्यु हो गई। इस प्रकार कुल 8 लोगों की मृत्यु हो गई। एक गंभीर रूप से घायल है और एक बच्ची की स्थिति सामान्य है… ये गाड़ी बारात में जा रहे थे, गाड़ी में दूल्हा भी सवार था जिसकी भी मृत्यु हो गई है।”