Sambhal Road Accident Update/ Image Credit: IBC24 File
संभल। Sambhal Road Accident Update: उत्तर प्रदेश के संभल में हुए एक्सीडेंट हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे को लेकर पीएम मोदी ने भी दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, “उत्तर प्रदेश के संभल में हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदना है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”
Sambhal Road Accident Update: वहीं इस मामले में एसपी संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि, “जनपद संभल के जुनावई थाना क्षेत्र में कल शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक गाड़ी अनियंत्रित होकर स्कूल की दीवार से टकरा गई। 5 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी और 5 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां 3 और लोगों की मृत्यु हो गई। इस प्रकार कुल 8 लोगों की मृत्यु हो गई। एक गंभीर रूप से घायल है और एक बच्ची की स्थिति सामान्य है… ये गाड़ी बारात में जा रहे थे, गाड़ी में दूल्हा भी सवार था जिसकी भी मृत्यु हो गई है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश के संभल में हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदना है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए… pic.twitter.com/yTyF8FCnkL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2025
#WATCH संभल (उत्तर प्रदेश): एसपी संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया, “जनपद संभल के जुनावई थाना क्षेत्र में कल शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक गाड़ी अनियंत्रित होकर स्कूल की दीवार से टकरा गई। 5 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी और 5 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां 3 और लोगों की… pic.twitter.com/zdJNDeW4CH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2025