Couple arrested from hotel in objectionable condition || Image- IBC24 News File
Couple arrested from hotel in objectionable condition: संभल: उत्तरप्रदेश के संभल जिले में पुलिस चौकी से कुछ कदम की दूरी पर अवैध रूप से संचालित OYO फ्रेंचाइजी वाले होटल पर सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस के मौजूदगी में छापेमारी की है।
कार्रवाई के दौरान मौके से 5 जोड़े आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। सिटी मजिस्ट्रेट की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल सभी पांचों जोड़ों को कोतवाली भेजा गया है। इसके अलावा अवैध रूप से संचालित OYO को सील करने की कार्रवाई की गई है।
Couple arrested from hotel in objectionable condition: दरअसल संभल कोतवाली की चौधरी सराय पुलिस चौकी के पीछे करीब सात माह से एक ओयो होटल चल रहा था। इसकी शिकायत प्रशासन को लगातार पहुंच रही थी। इसे लेकर बुधवार को संभल के सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने बताया कि चौधरी सराय के पीछे ओयो नाम से एक होटल चल रहा था। इसमें कई दिन पहले सूचना मिली थी। जिस पर आज पुलिस के साथ छापेमारी की गई है।
इसमें 9 कमरे है जिसमें 5 कमरों में लड़के लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। जब इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने पहले बताया कि इनका रिश्ता पति पत्नी का है। जब इनकी आईडी चेक की गई तो पता चला यह गलत तरीके से यहां आए हैं। सभी को प्रथम दृष्टया संदिग्ध मानते हुए इन्हें थाने भेजा गया है, जहां इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल होटल को सील किया जा रहा है। यहां के डॉक्युमेंट्स, रजिस्टर और डीवीआर को कब्जे में लिया गया है। यह सराय एक्ट के तहत भी रजिस्टर्ड नहीं है और न ही इन्होंने किसी विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया है !!
चौकी से कुछ कदम की दूरी पर अवैध रूप से संचालित हो रहा था OYO होटल, सिटी मजिस्ट्रेट ने मारा छापा !!
“संभल पुलिस का एक्शन” अवैध रूप से चल रहा था OYO होटल, पकड़े गए 5 जोड़े, होटल सील !!यूपी के संभल जिले में पुलिस चौकी से कुछ कदम की दूरी पर अवैध रूप से संचालित OYO होटल पर सिटी… pic.twitter.com/VvhV8FOpfm
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) June 18, 2025