Mahak Pari Instagram: इन अश्लील रीलपुत्रियों पर पुलिस का शिकंजा.. अपने हर रील में करती थी गालीगलौच, इंस्टग्राम पेज भी डिलीट

केडी द बॉस नाम के यूजर ने लिखा, "सही किया। इन जैसे इन्फ्लूएंसर की वजह से आज की पीढ़ी में गलत संदेश जाता है। लोग इनको देख के खुद भी ऐसे वीडियो बनाने लगते हैं।"

  •  
  • Publish Date - July 15, 2025 / 02:56 PM IST,
    Updated On - July 15, 2025 / 02:56 PM IST

Mahak and Pari arrested for abusing on instagram reels || Image- Sachin gupta X

HIGHLIGHTS
  • अश्लील रील्स पर महक और परी को पुलिस ने पकड़ा।
  • इंस्टाग्राम पर गालीगलौच के आरोप में FIR दर्ज।
  • सोशल मीडिया यूजर्स ने की सख्त कार्रवाई की मांग।

Mahak and Pari arrested for abusing on instagram reels: संभल: सोशल मीडिया पर रील, वीडियो बनाकर लोकप्रियता पाने का भले ही नया है लेकिन भारत जैसी जगहों पर यह तेजी से फैलता दिखाई पड़ रहा है। कम वक़्त में ही लोकप्रियता हासिल करने और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रीच, व्यूव बढ़ाने ऐसे इन्फ्लुएंसर उटपटांग तरीकों का सहारा ले रहे है। अमूमन अश्लीलता फैलाकर कम वक़्त में जयादा लोगों के बीच पहुंचने का तरीका सबसे आम है।

READ MORE: Layoff Government Employees News Today: नौकरी से निकाले जाएंगे शिक्षा विभाग में कार्यरत 1000 से अधिक कर्मचारी, छंटनी के आदेश पर कोर्ट ने लगाई मुहर

करती थी गालियों की बौछार

हालांकि ऐसे लोगों पर अब पुलिस ने भी नजरें टेढ़ी कर ली है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले का है, जहां दो लड़कियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अश्लीलता फैलाने और गालीगलौच करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके साथ इनके एक और सहयोगी युवक को अरेस्ट किया है।

आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

Mahak and Pari arrested for abusing on instagram reels: पुलिस ने अब इनके खिलाफ अश्लीलता फैलाने और आईटी एक्ट में FIR दर्ज कर ली है। सम्भवतः इनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, इसके सोशल मीडिया खाते में करीब एक मिलियन फॉलोवर्स थे और यही वजह है कि इनके रील्स तेजी से आम लोगों के बीच वायरल होते थे। लम्बे वक़्त से पुलिस को दोनों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी।

लोगों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

दोनों गालीबाज लड़कियों के गिरफ्तारी पर आम सोशल मीडिया यूजर्स ने ख़ुशी जाहिर की है। शमीमुल्लाह नाम के यूजर्स ने लिखा कि, “इनपर ही नहीं, इन जैसे तमाम जो ऐसे वीडियो बनाते हैं। जिसमें बड़े शोहरत वाले लोग हैं, गाली-गलौच वाले, कम और बेहद कम कपड़े वाले लोगों के खिलाफ भी पर्चा होना चाहिए। बड़े और मशहूर लोगों को भी उनकी हद बताने की ज़रूरत है, इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब पर बच्चों की बहुत पहुँच है।”

READ ALSO: Age Limit in Government Job: युवाओं के लिए बड़ी खबर.. इस वर्ग की सरकारी नौकरियों में आयु सीमा की छूट ख़त्म.. राज्य के PSC ने जारी किया नोटिफिकेशन

Mahak and Pari arrested for abusing on instagram reels: इसी तरह केडी द बॉस नाम के यूजर ने लिखा, “सही किया। इन जैसे इन्फ्लूएंसर की वजह से आज की पीढ़ी में गलत संदेश जाता है। लोग इनको देख के खुद भी ऐसे वीडियो बनाने लगते हैं।” एक अन्य यूजर पॉल साहब ने लिखा कि, “बहुत बढ़िया, ऐसा ही करना चाहिए, फैमस होने के लिए अश्लीलता कतई बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए।”

सोशल मीडिया यूजर्स ने की सख्त कार्रवाई की मांग।

उत्तर: महक और परी को इंस्टाग्राम रील्स में अश्लीलता फैलाने, गालीगलौच करने और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करने के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

प्रश्न 2: इनके खिलाफ कौन-सा कानून लागू किया गया है?

उत्तर: इनके खिलाफ आईटी एक्ट (Information Technology Act) के तहत FIR दर्ज की गई है, जिसमें अश्लील सामग्री प्रसारित करने और सार्वजनिक मंच पर आपत्तिजनक भाषा के उपयोग के प्रावधान शामिल हैं।

प्रश्न 3: क्या इनका इंस्टाग्राम अकाउंट अभी भी सक्रिय है?

उत्तर: खबरों के अनुसार, महक और परी का इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया गया है। पहले इनके अकाउंट पर लगभग 1 मिलियन फॉलोवर्स थे और रील्स तेजी से वायरल होते थे।