Sambhal News: संभल में हजारों साल पुरानी मजार को लेकर गहराया विवाद! प्रशासन ने मांगे दस्तावेज, बड़ी संख्या में पहुंचते हैं लोग
Sambhal News: यहां आस्था से जुड़े अनगिनत लोग नियाज़ चढ़ाने आते हैं। शाहिद हुसैन मसूदी का कहना है कि जुमे की रात और नेजा मेले के दौरान यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
Sambhal News, image source: ibc24
- संभल में सैयद सलार मसूद के खजांची की मजार को लेकर विवाद
- नेजा कमेटी से मजार से जुड़े कागजात पेश करने को कहा
- प्रशासन की कार्यवाही पर सभी की निगाहें टिकी
संभल: Sambhal News, संभल में सैयद सलार मसूद के खजांची की मजार को लेकर विवाद गहराने के संकेत मिल रहे हैं। प्रशासनिक स्तर पर लेखपाल ने नेजा कमेटी से मजार से जुड़े कागजात पेश करने को कहा है। उन्हें दो से तीन दिन का समय दिया गया है। हालांकि, अभी तक अधिकारिक तौर पर इस मामले की पुष्टि नहीं हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह मजार लगभग एक हज़ार वर्ष से भी अधिक पुरानी मानी जाती है और यहां आस्था से जुड़े अनगिनत लोग नियाज़ चढ़ाने आते हैं। शाहिद हुसैन मसूदी का कहना है कि जुमे की रात और नेजा मेले के दौरान यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
मामला पिछले चार वर्षों से न्यायालय में विचाराधीन
गौरतलब है कि यह मामला पिछले चार वर्षों से न्यायालय में विचाराधीन है, जिसके चलते अब प्रशासन की कार्यवाही पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

Facebook



