यहां खुलेआम चलता है सट्टे का कारोबार, टॉकीज की तरह लगता है टिकट काउंटर, महिला ने पुलिस के सामने पेश किया वीडियो
यहां खुलेआम चलता है सट्टे का कारोबार, टॉकीज की तरह लगता है टिकट काउंटर, महिला ने पुलिस के सामने पेश किया वीडियोKalyan Satta Chart Satta Matka
DR 4% Hike Pensioners
फर्रुखाबाद: Kalyan Satta Chart Satta Matka कादरीगेट थाना क्षेत्र में इन दिनों सट्टे का अवैध कारोबार खुलेआम फलफूल रहा है। सट्टा खिलाए जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सट्टा कारोबारी ने एक महिला को जान से मारने की धमकी दी है, जिसकी महिला ने जिला एसपी से शिकायत की है।
Kalyan Satta Chart Satta Matka मिली जानकारी के अनुसार कादरी गेट पर टॉकीज के टिकट काउंटर की तहर सट्टे की पर्ची कटवाई जाती है। वहीं, जहां सट्टा लगाया जा रहा है कि उसके बगल में रहने वाली महिला ने पुलिस से शिकायत की तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली। महिला ने ये वीडियो भी पुलिस के सामने पेश किया है।
Read More: फिर से एक्शन फिल्मों में नजर आएगी कंगना, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी…
बताया गया कि एसपी ने कादरीगेट थाना पुलिस को सट्टा माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। उसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सट्टा माफिया को किसी तरह शिकायत करने वाली महिला के बारे में जानकारी हो गई। उसने महिला को जान से मारने की धमकी दी।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



