Satta Matta Matka DPBoss Arested
Satta Matta Matka DPBoss Arested : जनपद जौनपुर के कोतवाली थाने की पुलिस ने आईपीएल 2023 सीजन-16 मे सट्टा लगाने वाले सटोरिये गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बुधवार को गिरोह सरगना समेत सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से रजिस्टर,पर्ची, 11 मोबाइल, 39950 रुपये नगद तथा दो लग्जरी एमजी हेक्टर गाड़ी भी बरामद की हैं।
सूर्य ग्रहण के बाद महायोग बनाएंगे शनि, ‘शश राजयोग’ से मालामाल हो जाएंगी ये राशियां
आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग में सट्टे बाजी का भंडाफोड़ करते हुए जौनपुर जनपद की पुलिस ने नगर के अशोक टाकीज के मैदान सट्टेबाज गिरोह के सरगना समेत सात लोगो को गिरफ्तार किया है. एसपी डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक तथा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव, चौकी सिपाह व उ0 नि0 आफताब आलम, चौकी प्रभारी पुरानी बाजार तथा उ0 नि0व तारकेश्वर राय, चौकी प्रभारी भण्डारी को सूचना प्राप्त हुई थी की आईपीएल 2023 सीजन -16 मे कुछ व्यक्ति अशोक टाकिज ग्राउण्ड मे आईपीएल का सट्टा लगा रहे है तथा मोबाइल के माध्यम से कोड व पासवर्ड प्राप्त कर वालेट के माध्य़म से पैसो का हेरफेर किया जा रहा है l
अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमत में आई भारी गिरावट, जाने आज Gold-Silver का भाव
Satta Matta Matka DPBoss Arested : मुखबीर की सूचना पर अशोक टाकिज के पास से अभियुक्त को मोबाइल मय रजिस्टर व पर्ची तथा दो लग्जरी एमजी हेक्टर गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया जिस पर थाना स्थानीय पर मु0 अ0 सं0 106/2023 धारा 465/468/भादवि व 13 जुआ अधिनियम व 66 सी आईटी एक्ट मे गिरफ्तार कर लिया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
1.किशन जायसवाल पुत्र प्रेम जायसवाल नि0 उर्दू बाजार थाना कोतवाली जौनपुर।
2.शीतल कुमार पुत्र फूलचन्द्र साहू नि0 अबीरगढ थाना कोतवाली जौनपुर।
3.रूपचन्द्र सोनकर पुत्र रामबली सोनकर नि0 चक प्य़ारअली थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
4.श्रीप्रकाश यादव पुत्र लालचन्द्र यादव नि-0 रसूलाबाद थाना कोतवाली जौनपुर।
5.राजकुमार सोनी पुत्र स्व0 लालचन्द्र नि0 उर्दू बाजार थाना कोतवाली जौनपुर।
6.अबू राफे उर्फ शिबू पुत्र मो0 फारूख नि0 मियापुर थाना लाइन बाजार जौनपुर।
7.अशफाफ अहमद पुत्र स्व0 मुख्तार नि0 रौजा जमाल थाना कोतवाली जौनपुर।