School Time Change: अब हर दिन 3 बजे होगी स्कूलों की छुट्टी, छात्रों को पहनना होगा ऐसा ड्रेस, इस वजह से सरकार जारी किया आदेश
अब हर दिन 3 बजे होगी स्कूलों की छुट्टी, छात्रों को पहनना होगा ऐसा ड्रेस, School Time Latest News: Government issued order to change school timings
School Time Change
लखनऊः School Time Latest News अब पूरे प्रदेश में प्राथमिक स्कूल सुबह 9 से लगेगी और 3 बजे छुट्टी बजे हो जाएगी। बिल्कुल सहीं पढ़ रहे हैं आप.. दरअसल सरकार ने स्कूल लगने के समय में बदलाव कर दिया है। एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ बजे खुलेंगे और दोपहर तीन बजे विद्यालय बंद किए जाएंगे। वहीं माध्यमिक स्कूलों मेंअब कक्षाएं सुबह 9:30 से 3:30 बजे तक चलेंगी। इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग में आदेश जारी कर दिया है।
School Time Latest News दरअसल, सरकार की 06 मई को एक गजट नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि एक अक्टूबर से स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जाएगा। इस अधिसूचना में कहा गया था कि एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ बजे खुलेंगे और दोपहर तीन बजे विद्यालय बंद किए जाएंगे। वहीं माध्यमिक स्कूलों में अब कक्षाएं सुबह 9:30 से 3:30 बजे तक चलेंगी। 9:30 से 9:45 तक प्रार्थना सभा, 9:45 से 12:25 तक चार कक्षाएं संचालित होने के बाद 12:25 से 12:50 तक मध्यावकाश होगा। उसके बाद 3:30 बजे तक चार कक्षाएं संचालित होंगी। एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 7:30 से 1:30 बजे तक स्कूल संचालित होंगे। वहीं आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक किया जाएगा। यह समय एक अक्तूबर से 31 मार्च तक के लिए निर्धारित है।
यूनिफार्म को लेकर भी निर्देश जारी
अभी तक स्कूल ग्रीष्मकाल के लिए निर्धारित समय के अनुसार खोले जा रहे थे। इसके अलावा डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए छात्रों को स्कूल में फुल आस्तीन की यूनिफार्म पहनकर आने के निर्देश दिए गए हैं।

Facebook



