आगरा में ट्रक ने मारी स्कूटी सवार को टक्कर, मौत

आगरा में ट्रक ने मारी स्कूटी सवार को टक्कर, मौत

  •  
  • Publish Date - September 21, 2023 / 09:43 PM IST,
    Updated On - September 21, 2023 / 09:43 PM IST

आगरा, 21 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया पर एक ट्रक और स्कूटी की टक्कर में इस पर सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहयान गफ्फार खां (45) के तौर पर की गयी है और वह इस्लामनगर का रहने वाला था ।

पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

भाषा सं

रंजन

रंजन