आजमगढ़ में बैंक के बाहर नकदी वाहन के सुरक्षाकर्मी की बंदूक से गोली चली, एक की मौत, एक घायल

आजमगढ़ में बैंक के बाहर नकदी वाहन के सुरक्षाकर्मी की बंदूक से गोली चली, एक की मौत, एक घायल

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 08:41 PM IST,
    Updated On - December 3, 2025 / 08:41 PM IST

आजमगढ़ (उप्र), तीन दिसम्बर (भाषा) आजमगढ़ की नगर पंचायत फूलपुर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के सामने बुधवार को नकदी वाहन के गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चल गई, जिससे 24 साल के एक आदमी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 3.30 बजे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के बाहर हुई, जहां एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी का नकदी वाहन रुका था।

पुलिस के मुताबिक वैसाडीह गांव निवासी लवकुश चौहान (35) और मनोज उर्फ संजय चौहान (24) बैंक में कुछ काम से आए थे। इसी दौरान एसआईएस सुरक्षा कंपनी का नकदी वाहन यूनियन बैंक के सामने रुका। उसका गार्ड ‘लोडेड डबल बैरल’ बंदूक हाथ में लेकर सड़क पार कर रहा था कि अचानक एक मोटरसाइकिल सवार से टक्कर हो गई।

संतुलन बिगड़ने से बंदूक जमीन पर गिरते ही उसमें से गोली निकल गई। गोली लवकुश चौहान और संजय चौहान को लगी। दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।

दोनों घायलों को तुरंत लोगों ने एक नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जिला अस्पताल पहुंचते-पहुंचते संजय चौहान (24) की मौत हो गयी । दूसरा घायल लवकुश चौहान खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

मौके से नकदी वाहन और गार्ड दोनों गायब बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर फूलपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि नकदी वाहन एसआईएस कंपनी का थाऔर गोली उसी कंपनी के गार्ड की बंदूक से चली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार