आतंकी धमकी की चेतावनी के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की सुरक्षा बढ़ाई

आतंकी धमकी की चेतावनी के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की सुरक्षा बढ़ाई

  •  
  • Publish Date - July 23, 2025 / 12:33 PM IST,
    Updated On - July 23, 2025 / 12:33 PM IST

अलीगढ़ (उप्र), 23 जुलाई (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से आतंकी धमकी की चेतावनी को लेकर एक परिपत्र जारी किए जाने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव मोहम्मद वसीम अली ने कहा, “हमने प्रवेश बिंदुओं पर जांच प्रक्रिया सख्त कर दी है। उपलब्ध सीमित संसाधनों की मदद से सुरक्षा के हर संभव उपाय जल्द ही किए जाएंगे।”

उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने जिला अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने की योजना बनाई है।

इस बीच, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “विश्वविद्यालय द्वारा संपर्क किए जाने पर हम अपनी तरफ से तैयारियों की समीक्षा करेंगे।”

भाषा सं राजेंद्र शोभना खारी

खारी