बांदा में सात साल की बच्ची से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

बांदा में सात साल की बच्ची से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

बांदा में सात साल की बच्ची से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: July 23, 2025 / 09:40 pm IST
Published Date: July 23, 2025 9:40 pm IST

बांदा (उप्र), 23 जुलाई (भाषा) बांदा जिले में सात साल की बच्ची से बलात्कार के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बुधवार को बताया कि बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 11 बजे रामबाबू (38) नामक व्यक्ति ने सात साल की बच्ची से बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उसकी मां अपने मुहल्ले के कुछ लोगों के साथ घटनास्थल पहुंच गई और आरोपी को मौके से पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।

 ⁠

एएसपी ने बताया कि बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में