Sex Racket Busted In Varanasi/Image Credit: @azizkavish X Handle
Sex Racket Busted In Varanasi: वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस की टीम ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की टीम ने होटल टाउन हाउस में छापामार कार्रवाई करते हुए कमरों से चार लड़कियों को हिरासत में लिया है । चारों लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में थी। छापेमारी के दौरान दो रसियन लड़कियों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और खिड़की तोड़कर फरार हो गए। पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है। जांच में पता चला है कि होटल एक Oyo Franchise के तहत संचालित होता था।
पुलिस ने इस मामले में होटल मैनेजर अमन राय को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा मैनेजर उमेश यादव मौका पाकर फरार हो गया। होटल से कई संदिग्ध सामान भी बरामद हुआ है।
Sex Racket Busted In Varanasi: सेक्स रैकेट के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, गिरफ्तार की गई चार लड़कियों में से तीन कोलकाता और एक दिल्ली की हैं। दिल्ली की लड़की एक कॉल सेंटर में काम करती है, जबकि बाकी तीन बंगाल की हैं। इन सभी को एक एजेंट के जरिए वाराणसी लाया गया था। एजेंट ने ही उनके रहने, यात्रा और ग्राहकों की बुकिंग की व्यवस्था की थी।
Sex Racket Busted In Varanasi: फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कमरों से उँगलियों के निशान लिए हैं। इन निशानों के जरिए भागी हुई रूसी महिलाओं की पहचान और वीजा संबंधी जानकारी का पता लगाने में मदद मिलेगी। इस मामले में वरुण जोन के डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि होटल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और होटल को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।