Sex Racket in UP: स्पा में सजा था जिस्म का धंधा, अंदर का नजारा देख उड़े पुलिस के होश, क्यू आर कोड से वसूलते थे पैसे, 9 लोग गिरफ्तार
Sex Racket in UP: स्पा में सजा था जिस्म का धंधा, अंदर का नजारा देख उड़े पुलिस के होश, क्यू आर कोड से वसूलते थे पैसे, 9 लोग गिरफ्तार
Sex Racket Busted In Thane/Image Credit: IBC24 File
- वाराणसी पुलिस ने स्पा सेंटर से हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट पकड़ा
- 4 युवतियां और 4 युवक सहित कुल 9 लोग गिरफ्तार
- संचालिका फरार, आपत्तिजनक वस्तुएं और मोबाइल बरामद
नई दिल्ली: Sex Racket in UP देशभर में सेक्स रैकेट का धंधा लगातार सुर्खियों में है। पुलिस की कार्रवाई के बावजूद यह कारोबार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। कहीं होटलों में छापेमारी होती है तो कहीं रिहायशी इलाकों से गुप्त ठिकाने पकड़े जा रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी पुलिस ने एक स्पा सेंटर में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। चार युवतियों और चार युवकों गिरफ्तार किया है।
Sex Racket in UP मिली जानकारी के अनुसार, मामला रोहनिया थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यहां खुशीपुर स्थित एचएम स्पा ऐंड सेलून में पुलिस को सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय ने डीसीपी क्राइम सरवणन टी. को इसकी सूचना दी। फिर पुलिस ने टीम गठित कर यहां दबिश दी। पुलिस के पहुंचते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। संचालिका भाग निकली।
मौके से स्पा मैनेजर मध्यप्रदेश के ग्वालियर के राई गांव निवासी रवि प्रसाद गोंड, ग्वालियर के ही मोरार निवासी रॉकी मौर्या को गिरफ्तार किया गया। रॉकी स्पा सेंटर का कर्मचारी है। जबकि दो ग्राहकों खोचवां (मिर्जामुराद) निवासी विवेक गुप्ता, सुंदरपुर निवासी शशिकांत पाल को गिरफ्तार किया गया। भवन स्वामी सुनील शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया गया है।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की है। साथ ही चार हजार रुपए नगदी और दो आई फोन, सात अन्य मोबाइल, दो क्यूआर कोड भी बरामद किए हैं।

Facebook



