इस अस्पताल के ऊपर सजा था जिस्म का बाजार, व्हाट्सएप में फोटो भेजकर होती थी डील, नजारा देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें
Sex Racket in Hospital: इस अस्पताल के ऊपर सजा था जिस्म का बाजार, व्हाट्सएप में फोटो भेजकर होती थी डील, नजारा देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें
Sex Racket Busted In Jabalpur। Image Credit: IBC24 File Image
आगरा: Sex Racket in Hospital उत्तर प्रदेश के आगरा में बोदला-बिचपुरी रोड पर हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल पर चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। सूचना के बाद पुलिस ने यहां छापा मारा और पांच युवतियां-महिलाएं व तीन पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। पुलिस के साथ एंटी ह्यूमन ट्रैफेकिंग की टीम मौजूद रही। अंदर का नाजारा देखकर पुलिस की भी होश उड़ गई।
Sex Racket in Hospital मिली जानकारी के अनुसार, मामला बोदला-बिचपुरी मार्ग स्थित एक इमारत में नीचे हॉस्पिटल और दूसरी मंजिल का है। पकड़े गए आरोपियों में बिल्डिंग का मालिक भी शामिल है। पुलिस के अनुसार, यहां पिछले कई दिनों से देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। इसी दौरान मंगलवार को पुलिस के साथ एंटी ह्यूमन ट्रैफेकिंग की टीम यहां छापा मारा। बताया जा रहा है क यहां पांच युवतियां-महिलाएं व तीन पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में थे।
आपको बता दें कि इमारत में नीचे मृत्युंजय हॉस्पिटल चलता है। दूसरी मंजिल पर मुस्कान नाम की महिला किराए पर रहती है। वह देह व्यापार का अड्डा चला रही थी। कई महिलाएं और युवतियां उसके संपर्क में थी। वह ग्राहकों को पहले व्हाट्सएप पर उनके फोटो भेजा करती थी। ग्राहक जिस युवती को पसंद करते थे वह उस युवती को अपने अड्डे पर बुला लेती थी। कमरों में अय्याशी कराई जाती थी।
वहां शराब, बीयर, शक्तिवर्धक दवाएं, शक्तिवर्धक स्प्रे आदि सामान भी मुहैया कराए जाते थे। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही खलबली मच गई। दो ग्राहक मौके पर मौजूद थे। उन्हें महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया।

Facebook



