शाहजहांपुर : युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

शाहजहांपुर : युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - January 4, 2024 / 07:54 PM IST,
    Updated On - January 4, 2024 / 07:54 PM IST

शाहजहांपुर (उप्र), चार जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक युवती द्वारा कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना अल्लाहगंज के एक गांव में रहने वाली युवती के कमरे में रात में राजू पांडे नामक युवक घुस गया था।

उन्होंने बताया कि आज सुबह युवती के पिता ने बेटी के कमरे से राजू को निकलते देखा तो इस संबंध में पूछताछ की।

पुलिस अधीक्षक ने युवती के पिता द्वारा दी गई लिखित शिकायत के हवाले से बताया कि इसके बाद राजू उनसे झगड़ा करने लगा और मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

पिता के मुताबिक राजू के फरार होने के बाद युवती ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मीणा ने बताया कि युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एवं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं जफर धीरज

धीरज