Shamli Accident Today News: कार-कैंटर की जोरदार भिड़ंत! चार दोस्तों की दर्दनाक मौत.. 100 मीटर तक फैल गया गाड़ी का मलबा
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पानीपत-खटीमा हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार और कैंटर की जोरदार टक्कर में कार चकनाचूर हो गई और चालक नशे में होने की आशंका जताई जा रही है।
Pakhanjur Road Accident News/ Image Source: IBC24
- तेज रफ्तार स्विफ्ट कार और कैंटर की जोरदार टक्कर।
- सड़क हादसे में चार युवकों की मौके पर ही हुई मौत।
- पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लिया, चालक मौके से फरार।
Shamli Accident News: शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। पानीपत-खटीमा हाईवे पर एक तेज़ रफ्तार ट्रक और कार की जोरदार टक्कर में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े। आइये जानते हैं पूरी घटना के बारे में।
कैसे हुआ हादसा?
दरसअल शामली में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्विफ्ट कार सवार चार दोस्तों की मौत हो गई। ये दुर्घटना पानीपत-खटीमा हाईवे पर बुटराड़ा फ्लाईओवर के पास हुई। मिली जानकारी के अनुसार कार तेज रफ्तार में थी और सड़क किनारे खड़े कैंटर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और उसके टुकड़े करीब 100 मीटर तक फैल गए। हादसे के बाद चारों युवकों के शव कार में बुरी तरह फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए वाहन को काटना पड़ा। पुलिस को कार के अंदर शराब की बोतलें मिली हैं, जिससे नशे की हालत में ड्राइविंग की आशंका जताई जा रही है।
ये हादसा बाबरी थाना क्षेत्र के बुटराड़ा गांव के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्विफ्ट कार की छत उखड़ गई और कैंटर का अगला पहिया भी अलग हो गया। हादसे में कैंटर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक सभी युवक हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस फ़िलहाल उनकी पहचान कर परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
कैंटर चालक हुआ फरार
Shamli Accident Today News: हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि कार सवार युवक मुजफ्फरनगर की ओर जा रहे थे। कार से शराब की बोतलें बरामद होने के बाद ये आशंका जताई जा रही है कि चालक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इन्हें भी पढ़ें :-

Facebook



