SI Transfer List 2024: यहाँ एक साथ 84 सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर.. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तबादले से पुलिस महकमे में हड़कंप
SI Transfer List 2024
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी सामने आई हैं। जानकारी के मुताबिक़ निर्वाचन आयोग ने निर्देश पर जिला एसपी ने जिले के अलग-अलग चौकी और थानों में पदस्थ उप निरीक्षकों का तबादला सूची जारी किया हैं।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने शुक्रवार को बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों की तैनाती में फेरबदल किया है। इस बदलाव में 25 पुलिस चौकी के प्रभारी समेत 84 उप निरीक्षक इधर से उधर किए गए हैं। पुलिस लाइन में तैनात 18 उप निरीक्षकों को थानों पर भेजा गया है। उपनिरीक्षक ब्रन्हानंद सिंह कोतवाली नगर का एसएसआई बनाए गए हैं।
इस फेरबदल में इटियाथोक थाने पर तैनात रहे उप निरीक्षक बलराम सिंह को नगर कोतवाली क्षेत्र के एससीपीएम चौकी का प्रभारी बनाया गया है। वजीरगंज रहे उप निरीक्षक बृजेश कुमार सद्भावना चौकी प्रभारी होंगे। चौकी प्रभारी पथरी बाजार धीरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी महराजगंज, चौकी प्रभारी शाहपुर बृजेश कुमार गुप्ता को चौकी प्रभारी पांडेय बाजार बनाया गया है। चौकी प्रभारी जानकी नगर रहे दिवाकर मिश्र को चौकी प्रभारी सोनी गुमटी, पुलिस लाइन में तैनात एसआई उदित कुमार वर्मा को चौकी प्रभारी सेमरा बाजार, चौकी प्रभारी गुरु नानक चौक पिंटू कुमार यादव को चौकी प्रभारी मिश्रौलिया व चौकी प्रभारी पांडे बाजार शरद कुमार अवस्थी को थाना परसपुर भेजा गया है।

Facebook



