UP SIR Draft Voter List 2026: वोटर लिस्ट में नाम गायब तो नहीं? UP SIR ड्राफ्ट लिस्ट में ऐसे करें जांच, घर बैठे देखें अपना नाम

UP SIR Draft Voter List 2026: वोटर लिस्ट में नाम गायब तो नहीं? UP SIR ड्राफ्ट लिस्ट में ऐसे करें जांच, घर बैठे देखें अपना नाम

UP SIR Draft Voter List 2026: वोटर लिस्ट में नाम गायब तो नहीं? UP SIR ड्राफ्ट लिस्ट में ऐसे करें जांच, घर बैठे देखें अपना नाम

UP SIR Draft Voter List 2026 | Photo Credit: IBC24

Modified Date: January 6, 2026 / 07:31 pm IST
Published Date: January 6, 2026 7:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की
  • 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम हटाए गए
  • जनता को सलाह दी गई है कि वे तुरंत जांच करें

नई दिल्ली: UP SIR Draft Voter List 2026 उत्तर प्रदेश में चल रहे Special Intensive Revision (SIR) की प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी है। इस ड्राफ्ट में कुल 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। जिसको लेकर अब आम जनता में चिंता बढ़ गई है। आपको बता दें कि इस बात बड़े पैमाने पर नामों की छटनी की गई है। इसलिए यह चेक करना जरूरी है कि लिस्ट में आपका नाम है या नहीं।

SIR Draft Voter List 2026 Uttar Pradesh: वोटर लिस्ट में ऑनलाइन नाम कैसे चेक करें?

  • अगर आपको भी अपना नाम देखना है तो सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाना होगा। जिसके बाद वेबसाइट पर आपको लॉगइन करना होगा।
  • होमपेज खुलने के बाद नीचे स्क्रॉल करना होगा। जिसमें आपको ‘Search your Name in voter list’ का विकल्प मिलेगा। उसमें क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही नई विंडो खुलेगी, आपको अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर (EPIC Number) और अपने राज्य (State) का नाम चुनना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड (Captcha Code) को बॉक्स में भरें।
  • सर्च पर क्लिक करने के बाद आपको अपना नाम दर्ज करना पड़ेगा। जिसमें खोजने के लिए आपको तीन तरीके मिलेंगे।
  • ईपीआईसी (EPIC) द्वारा खोजें: केवल अपना वोटर आईडी नंबर डालकर।
  • विवरण (Details) द्वारा खोजें: यदि आपके पास वोटर आईडी नंबर नहीं है, तो अपना नाम, राज्य, जन्मतिथि/आयु, लिंग, जिला और विधानसभा क्षेत्र की जानकारी भरकर।
  • मोबाइल द्वारा खोजें: अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर के जरिए।
  • अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी विकल्प को चुनकर जानकारी भरें और ‘सर्च’ दबाएं। यदि आपका नाम ड्राफ्ट लिस्ट में शामिल है, तो आपकी पूरी डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएगी।

ड्राफ्ट लिस्ट में नाम नहीं है तो क्या करें?

अब सवाल यह है कि अगर लिस्ट में नाम नहीं है तो क्या करें? अगर किसी का नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं है तो चुनाव आयोग के अनुसार आप ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर 6 जनवरी से 6 फरवरी तक दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। अगर आपका नाम लिस्ट में शामिल नहीं है तो आप एक महीने में आवेदन कर सकते हैं। 11 जनवरी 2026 को सभी पोलिंग स्टेशनों पर बूथ लेवल अधिकारी मौजूद रहेंगे और वहां वोटर लिस्ट पढ़कर सुनाई जाएगी।

इन्हें भी पढ़े:-

 ⁠

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।