Sitapur News: दो समुदायों के बीच चली दनादन गोलियां, हमलावरों ने पिता-पुत्र की गोली मारकर की हत्या

Sitapur News: घटना से 24 घंटे पहले दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। पुलिस ने उस समय खानापूर्ति करते हुए मामूली कार्रवाई की थी, लेकिन तनाव शांत नहीं हुआ। इसी रंजिश के चलते गुरुवार रात को हमलावरों ने हमला कर दिया।

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 10:41 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 10:41 PM IST

Sitapur News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची
  • पुरानी रंजिश के चलते दो समुदायों के बीच गोलीकांड
  • घटना से 24 घंटे पहले दोनों पक्षों में विवाद

रिपोर्ट— गौरव शर्मा

सीतापुर: Sitapur News, जिले के इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र के फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो समुदायों के बीच हुए गोलीकांड ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। हमलावरों ने पिता-पुत्र को निशाना बनाते हुए गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, घटना से 24 घंटे पहले दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। पुलिस ने उस समय खानापूर्ति करते हुए मामूली कार्रवाई की थी, लेकिन तनाव शांत नहीं हुआ। इसी रंजिश के चलते गुरुवार रात को हमलावरों ने हमला कर दिया।

कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची

Sitapur News, गोलीकांड की सूचना मिलते ही आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

इन्हे भी पढ़ें: