Sitapur News: आधी रात नागिन बन जाती है पत्नी, डर के कारण नहीं सो पाता पति, अब प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

आधी रात नागिन बन जाती है पत्नी, डर के कारण नहीं सो पाता पति, Sitapur News: Wife turns into a serpent at midnight, husband gets worried

  •  
  • Publish Date - October 8, 2025 / 04:46 PM IST,
    Updated On - October 8, 2025 / 05:02 PM IST

सीतापुर : Sitapur News:  उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव के एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि उसकी पत्नी रात में ‘नागिन’ बनकर उसे डराती है और सोने नहीं देती। शिकायतकर्ता की पहचान महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव के मेराज के रूप में हुई है। शिकायतकर्ता ने चार अक्टूबर को आयोजित समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के समक्ष अपनी आपबीती सुनाई।

Sitapur News:  मेराज ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी नसीमुन मानसिक रूप से अस्थिर है और रात को ‘‘नागिन’’ बनकर फुफकारती है तथा उसे डराती रहती है। मेराज ने शिकायत में कहा है कि उसका और उसकी पत्नी नसीमुन का विवाह राजपुर में हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही मेराज को लगा कि पत्नी मानसिक रूप से परेशान है। जब समस्या गंभीर होने लगी, तो उसने अधिकारियों से शिकायत की। मेराज ने बताया कि उसकी पत्नी रात के अंधेरे में उसे डराने के लिए फुफकार मारती है और कभी-कभी काटने जैसी हरकत करती है। उसने कहा कि इस व्यवहार की वजह से वह सो नहीं पा रहा है, उसे खतरा महसूस हो रहा है। उसने कहा कि उसके बार-बार गुहार लगाने के बावजूद स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे उसे मदद के लिए जिला प्रशासन से संपर्क करना पड़ा।

अधिकारी भी रह गए हैरान

युवक की बात सुनकर शिकायत निवारण कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी भी हैरान रह गए। शिकायत के बाद  जिलाधिकारी ने महमूदाबाद थाने को मामले की जांच करने और उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘शिकायत प्राप्त हो गई है और मामले की जांच की जा रही है।’’