Smriti Irani Delhi CM face
अमेठी, उत्तर प्रदेश। लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद अब देशभर की निगाहें आज मंगलवार (4 जून) की काउंटिंग पर टिकी हुई है। सात चरणों के डाले गए वोटों की गिनती जारी है। BJP के नेतृत्व वाले NDA को 295 सीटें मिली हैं। ऐसे में केंद्र में तीसरी बार NDA की सरकार बननी तय है। इस बार लोकसभा चुनाव में यूपी में तो BJP को जोरदार झटका लगा है। BJP 80 में से 35 सीटें ही जीत पाई है। ऐसे में बात करें हाईप्रोफाइल लोकसभा सीटों में शामिल अमेठी की तो यहां स्मृति ईरानी को कांग्रेस के किशोरी लाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
किशोरी लाल ने स्मृति ईरानी के खिलाफ एक लाख 65 हजार 926 वोटों की बढ़त बना ली है। स्मृति की हार राहुल गांधी की पिछली हार से बड़ी है, वह 1.30 लाख वोट से हारीं हैं। बता दें कि किशोरी लाल शर्मा पहली बार चुनाव मैदान में उतरे थे, उन्होंने अपनी जीत को कांग्रेस पार्टी को डेडिकेट किया है। वहीं, अब अमेठी लोकसभा सीट पर मिली हार के बाद भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी का बयान सामने आया है।
स्मृति ईरानी ने कहा कि “मुझे लगता है कि आज जनता का आभार व्यक्त करने का दिन है, जो जीते उन्हें बधाई देने का दिन है। संगठन का स्वभाव विश्लेषण करने का है और संगठन विश्लेषण करेगा। एक जनप्रतिनिधि के नाते यह मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने हर गांव में जाकर काम किया। हार या जीत के बावजूद मैं लोगों से जुड़ी और यह मेरे जीवन का बहुत बड़ा सौभाग्य है।”
#WATCH अमेठी, उत्तर प्रदेश: अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, “मुझे लगता है कि आज जनता का आभार व्यक्त करने का दिन है, जो जीते उन्हें बधाई देने का दिन है। संगठन का स्वभाव विश्लेषण करने का है और संगठन विश्लेषण करेगा। एक जनप्रतिनिधि के नाते यह मेरा सौभाग्य रहा… pic.twitter.com/5SdtqnKdAz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024