UP Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, अब तक 11 लोगों की मौत, 41 अन्य घायल, घटना को लेकर सीएम ने जताया शोक

UP Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, अब तक 11 लोगों की मौत, 41 अन्य घायल, घटना को लेकर सीएम ने जताया शोक

UP Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, अब तक 11 लोगों की मौत, 41 अन्य घायल, घटना को लेकर सीएम ने जताया शोक

Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: August 25, 2025 / 11:15 pm IST
Published Date: August 25, 2025 11:13 pm IST

बुलंदशहर: UP Road Accident उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में रविवार देर रात एक ट्रक ने तीर्थयात्रियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिसमें अब​तक 11 लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों में दो नाबालिग थे जबकि घायल और अस्पताल में भर्ती 12 लोग 18 वर्ष से कम उम्र के हैं।

UP Road Accident मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार देर रात दो बजे बुलंदशहर-अलीगढ़ सीमा पर अरनिया बाईपास के निकट उस समय हुई, जब एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली पलट गई।

Read More: CM Mohan Yadav Speech: ‘1 साल में खोले 5 नए कॉलेज’, मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत पर बोले CM मोहन यादव- आदिवासियों और गरीबों के लिए मुफ्त इलाज व एयर एम्बुलेंस की सुविधा

 ⁠

उन्होंने बताया, ‘‘ट्रैक्टर-ट्रॉली में 61 लोग सवार थे, जो कासगंज जिले के रफातपुर गांव से राजस्थान के जाहर पीर में तीर्थयात्रा के लिए जा रहे थे।’’ सिंह ने बताया कि घायलों को एक निजी अस्पताल सहित कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया, ‘‘इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 43 अन्य लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें से तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया।’’

पुलिस के अनुसार, 10 यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे में कुल घायलों में से 10 को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, 10 को बुलंदशहर जिला अस्पताल और 23 को खुर्जा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि बाद में एक घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जिसके बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या नौ हो गई।

Read More: Bhopal News: पहले रेप का आरोप फिर वसूले 5 लाख रुपए.. प्रेमिका की प्रताड़ना के तंग आकर युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम, पूरा मामला जान रह जाएंगे हैरान 

उन्होंने बताया कि देर शाम घायल उमाशंकर (60) की अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी और मरने वालो की संख्या दस हो गयी। अधिकारी ने बताया कि 11वें मृतक की पहचान रामचरण (30) के रूप में हुई है, जिसकी देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान ट्रैक्टर चालक ईयू बाबू (40), रामबेटी (65), चांदनी (12), घनीराम (40), मोक्षी (40), शिवांश (6), योगेश (50), विनोद (45) और लेखराज (40) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि दोपहर तक 18 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य लोगों का उपचार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में यात्रियों को लाने-ले जाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली के इस्तेमाल पर आधिकारिक रूप से प्रतिबंध है। फरवरी 2024 में कासगंज जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के जलाशय में पलटने से 23 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी।

जिलाधिकारी श्रुति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा बाद में अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। पुलिस ने बताया कि हरियाणा में पंजीकृत ट्रक को जब्त कर लिया गया और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बुलंदशहर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है और उन्होंने मृतकों के शोक-संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

पोस्ट के मुताबिक, ‘‘मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित इलाज कराया जाए। साथ ही, योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।’’ मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी घायलों के इलाज का खर्च उत्तर प्रदेश सरकार वहन करेगी।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।