उप्र में अब तक 225 ‘अवैध’ मदरसे और 30 मस्जिदें ध्वस्त की गयीं

उप्र में अब तक 225 ‘अवैध’ मदरसे और 30 मस्जिदें ध्वस्त की गयीं

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 11:25 PM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 11:25 PM IST

लखनऊ, 14 मई (भाषा) नेपाल की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बुधवार को भी अनधिकृत धार्मिक संरचनाओं और अवैध अतिक्रमणों पर कार्रवाई जारी रही।

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, जारी अभियान के तहत महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत में एक बार फिर बुलडोजर की कार्रवाई की गई।

बुधवार को ही महराजगंज में दो और श्रावस्ती एवं बहराइच में एक-एक जगह पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

बयान में कहा गया है कि अब तक भारत-नेपाल सीमा के 10 किलोमीटर के भीतर स्थित 225 अवैध मदरसे, 30 मस्जिद, 25 मजार और छह ईदगाहों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

महराजगंज में फरेंदा तहसील के सेमरहनी गांव और नौतनवा तहसील के जुगौली गांव में स्थित दो अवैध मदरसों को ध्वस्त कर दिया गया।

श्रावस्ती में कलीमपुरवा (भिनगा तहसील) में सरकारी जमीन पर बने एक अवैध मदरसे को बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया गया।

इस बीच, बहराइच में जंगल की जमीन पर बनाई गई एक मजार को हटा दिया गया।

भाषा सलीम सुरभि

सुरभि