मां को मौत की नींद सुलाते नहीं कांपा बेटे का रूह, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

Son kills mother over property dispute : संपत्ति के विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी मां की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी।

मां को मौत की नींद सुलाते नहीं कांपा बेटे का रूह, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

Son killed mother due to property dispute in Tulsi Bara village of Deoria

Modified Date: December 2, 2022 / 05:46 pm IST
Published Date: December 2, 2022 5:46 pm IST

उत्तर प्रदेश। Son killed mother in Deoria: देवरिया जिले के खुखुंदु थाना क्षेत्र के तुलसी बारा गांव में शुक्रवार सुबह संपत्ति के विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी मां की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि तुलसी बारा गांव की किशोरी देवी के तीन बेटे रमापति, राम केवल और सूरज हैं तथा उसने कुछ जमीन अपने छोटे बेटे सूरज के नाम लिख दी थी जिस कारण सबसे बड़े बेटे रमापति यादव के साथ विवाद था।

सीयू और नव नालंदा महाविहार विश्वविद्यालय के बीच एमओयू, प्रो. चक्रवाल बोले – अध्ययन को मिलेगा नया आयाम

Son killed mother in Deoria: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसी बात को लेकर शुक्रवार तड़के चार बजे रमापति ने मां किशोरी देवी को गला दबा दिया जब वह सो रही थी। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा है।

 ⁠

महंगी होने जा रही आपकी मनपसंदीदा गाड़ियां, यदि कर रहे हैं खरीदने की प्लानिंग तो जल्द करें ये काम

Son killed mother in Deoria: पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तहरीर नहीं मिली है और तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जाएगी। उनके अनुसार आरोपी की तलाश जारी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में