जौनपुर में सभासद पुत्र की गोली मारकर हत्या

जौनपुर में सभासद पुत्र की गोली मारकर हत्या

जौनपुर में सभासद पुत्र की गोली मारकर हत्या
Modified Date: November 12, 2023 / 01:58 pm IST
Published Date: November 12, 2023 1:58 pm IST

जौनपुर (उप्र) 12 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक सभासद के बेटे एवं कोचिंग सेंटर के संचालक की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि वारदात जफराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कजगांव में एक इंटर कॉलेज के पास की है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय पाल शर्मा ने बताया कि कजगांव नगर पंचायत के सभासद आलोक मौर्य का बेटा अजय मौर्य (29) एस एन वी इंटर कॉलेज में कोचिंग सेंटर चलाता था और रात्रि में वहीं पर रहता था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि शनिवार को छोटी दिवाली की रात दो से तीन बजे के बीच कुछ बदमाश आये और अजय की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि परिजनों को रविवार सुबह इसकी जानकारी मिली और उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गयी है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में