उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में जमीन विवाद में बेटे ने पिता पर कुदाल से हमला किया, मौत

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में जमीन विवाद में बेटे ने पिता पर कुदाल से हमला किया, मौत

  •  
  • Publish Date - November 12, 2025 / 08:04 PM IST,
    Updated On - November 12, 2025 / 08:04 PM IST

सोनभद्र (उप्र), 12 नवंबर (भाषा) सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के गांव बकवार में बुधवार को जमीन के विवाद में एक युवक ने अपने पिता की कथित तौर पर कुदाल से हमला कर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी राज सोनकर ने बताया कि लालधारी यादव (70) का अपने पुत्र अमरनाथ से जमीन के मामले में विवाद हो गया। इससे नाराज अमरनाथ ने पिता पर कुदाल से हमला कर दिया, जिसमें लालधारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि लालधारी को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

सोनकर ने बताया कि पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

भाषा सं राजेंद्र खारी

खारी