जेल में बंद आजम खां का किया जा रहा ‘उत्पीड़न’! पूर्व सीएम के साथ सपा नेताओं ने मिलकर की राज्यपाल से शिकायत

पार्टी सूत्रों ने बताया कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की।

  •  
  • Publish Date - September 23, 2022 / 12:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

complains of Azam Khan’s ‘harassment’: लखनऊ, 23 सितंबर । समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने अपने वरिष्ठ विधायक आजम खान के ‘लगातार उत्पीड़न’ की तरफ ध्यान आकृष्ट कराने के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की।

यादव ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने राज्यपाल को आजम खां साहब के प्रति लगातार जारी अन्याय और उनके खिलाफ झूठे मामलों में मुकदमे दर्ज किए जाने के बारे में बताया है और उनसे न्याय दिलाने का अनुरोध किया है।’’

read more:  जीजा के साथ सोती थी साली, दोनों ने मिलकर साजिश रच डाली, बेवजह मारी गई घर वाली

उन्होंने कहा, ‘‘हमने राज्यपाल को बताया कि आजम खां साहब के खिलाफ लगातार मामले इसलिए दर्ज किए जा रहे हैं ताकि वह जेल में ही रहें। वह बीमार हैं। हमने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि आजम खां के साथ अन्याय नहीं हो।’’

इससे पहले, बुधवार को विधानमंडल के मॉनसून सत्र के दौरान सपा सदस्यों ने दोनों सदनों में आजम खां के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जाने का मामला उठाते हुए हंगामा किया था जिसकी वजह से दोनों ही सदनों में प्रश्नकाल की कार्यवाही नहीं हो सकी थी।

read more:  23 September Live Update : NIA के छापेमारी के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन, झंडे लेकर सड़कों पर उतरे PFI कार्यकर्ता

वर्तमान में रामपुर सदर सीट से सपा विधायक आजम खां के खिलाफ भ्रष्टाचार और अवैध कब्जे समेत विभिन्न आरोपों में करीब 90 मामले दर्ज हैं। वह करीब 27 महीने तक सीतापुर जेल में रहे थे। इस साल के शुरू में उन्हें उच्चतम न्यायालय के आदेश पर अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था। आजम खां के खिलाफ रामपुर के मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में नगर निगम की एक मशीन का इस्तेमाल कर उसे छुपाने के आरोप में पिछले मंगलवार को एक और मामला दर्ज हुआ है।