Kabaddi Player Brijesh Solanki: कुत्ते के काटने से भारतीय खिलाड़ी की मौत, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, इस लापरवाही के चलते गई जान

Kabaddi Player Brijesh Solanki: कुत्ते के काटने से भारतीय खिलाड़ी की मौत, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, इस लापरवाही के चलते गई जान

Kabaddi Player Brijesh Solanki: कुत्ते के काटने से भारतीय खिलाड़ी की मौत, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, इस लापरवाही के चलते गई जान

Kabaddi player dies due to dog bite| Image Credit: IBC24

Modified Date: July 3, 2025 / 12:15 pm IST
Published Date: July 3, 2025 11:33 am IST
HIGHLIGHTS
  • कुत्ते के काटने से स्टेट लेवल कबड्डी प्लेयर की मौत
  • तड़प-तड़पकर तोड़ा दम
  • मौत से पहले का वीडियो भी आया सामने

त्रिलोक चन्द, बुलंदशहर। Kabaddi Player Brijesh Solanki: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कुत्ते के पिल्ले के काटने से स्टेट लेवल कबड्डी प्लेयर की मौत हो गई है। कबड्डी प्लयेर ब्रजेश सोलंकी का मौत से पहले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो तड़पते हुए नजर आ रहे हैं।

READ MORE: Ration Card Latest News: राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत.. अब इस तारीख तक होगा राशन वितरण, सरकार ने बढ़ाई समय सीमा 

जान बचाने के दौरान कुत्ते के पिल्ले ने काटा

बता दें कि, 1 माह पूर्व कुत्ते के पिल्ले की जान बचाने के दौरान पिल्ले ने ही बिजेंद्र को शिकार बना लिया था। वहीं, पिल्ले के काटने पर ब्रजेश ने लापरवाही की थी और एंटी रेबीज नहीं लगवाया था। यह पूरा मामला खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव फराना गांव का है।

 ⁠

READ MORE: UP Road Accident: पलक झपकते ही तबाह हुआ परिवार, भीषण सड़क हादसे में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत, पसरा मातम 

ब्रजेश में दिखने लगे थे रेबीज के लक्षण

दरअसल, फराना गांव निवासी कबड्डी खिलाड़ी ब्रजेश सोलंकी को एक महीने कुत्ते के पिल्ले ने काट लिया था। पिल्ले के काटने के बाद ब्रजेश ने लापरवाही में एंटी रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाया था, जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसमें रेबीज के लक्षण दिखाई देने लगे। हालत ज्यादा खराब होने पर परिजन उसे एक के बाद एक कई अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि, इलाज के लिए अब बहुत देर हो चुकी है। फिर क्या था परिजन वापस लौट आए और बीते रविवार को कबड्डी खिलाड़ी की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

 


लेखक के बारे में