फर्जी भर्ती प्रकाशित करके करोड़ों रुपये की उगाही करता था यह गिरोह, STF ने किया का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

एसटीएफ ने फर्जी भर्ती प्रकाशित करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया, तीन गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 4, 2021 / 07:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

लखनऊ, 4 सितंबर । UP पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने वन विभाग के अधिकारियों (वन दारोगा, वनपाल और वनरक्षक) की फर्जी भर्ती प्रकाशित करने और फर्जी नियुक्ति पत्र व पहचान पत्र के जरिये करोड़ों रुपये की उगाही करने के आरोप में यहां एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को एसटीएफ मुख्यालय से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

READ MORE: महामारी के दौरान वजन बढ़ने से मधुमेह का खतरा बढ़ा: अध्ययन

एसटीएफ के मुताबिक, शिवम मेहरोत्रा (सीतापुर), आनंद कुमार सिंह (बाराबंकी) और परीक्षित पांडे (अंबेडकरनगर) को शुक्रवार देर रात लखनऊ के इंदिरा नगर से गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ ने आरोपियों के पास से 11 एटीएम कार्ड, पांच मोबाइल फोन, तीन आधार कार्ड, तीन पैन कार्ड, पांच शपथ पत्र, वन दारोगा और वन रक्षक के लिए 56 फर्जी नियुक्ति पत्र, वन विभाग के मोनोग्राम वाले 77 लिफाफे, सात पासबुक, पांच चेक बुक, 2,535 रुपये नकद और तीन टिकट समेत अन्य सामान बरामद किए।

READ MORE: भगत ने पैरालंपिक में ऐतिहासिक बैडमिंटन स्वर्ण पदक जीता, मनोज को कांसा

एसटीएफ ने बताया कि इस संबंध में हजरतगंज थाने में भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।