छात्र की आत्महत्या विरोध प्रदर्शन; पुलिस ने 48 घंटों के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया

छात्र की आत्महत्या विरोध प्रदर्शन; पुलिस ने 48 घंटों के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया

  •  
  • Publish Date - November 10, 2025 / 10:39 PM IST,
    Updated On - November 10, 2025 / 10:39 PM IST

मुजफ्फरनगर, (उप्र), 10 नवंबर (भाषा) जिले के बुढ़ाना कस्बे में डीएवी कॉलेज के बाहर सैकड़ों लोगों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया और एक छात्र की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने मृतक छात्र 22 वर्षीय उज्ज्वल राणा का शव सड़क पर रख दिया। इस प्रदर्शन में बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, सपा विधायक पंकज मलिक और अन्य राजनीतिक नेता मौजूद थे।

फीस न चुकाने के कारण कथित तौर पर परीक्षा में बैठने से रोके जाने के बाद राणा ने शनिवार को कॉलेज में खुद को आग लगा ली थी।

वह 70 प्रतिशत तक जल गया और बाद में रविवार को दिल्ली में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जब उसका शव यहां लाया गया, तो स्थानीय लोग आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हो गए।

प्रदर्शनकारियों में कॉलेज के छात्र, राजनीतिक नेता और विभिन्न संगठनों के सदस्य शामिल थे, जिन्होंने मामले में कॉलेज के नामजद अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शन में शामिल होने वालों में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, सपा विधायक पंकज मलिक, भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक, खाप नेता राजेंद्र मलिक और किसान नेता धर्मेंद्र मलिक शामिल थे।

जिला प्रशासन द्वारा सभी आरोपियों को 48 घंटों के भीतर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिए जाने के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने कहा कि पुलिस फरार आरोपियों के लिए गिरफ्तारी वारंट की मांग कर रही है।

पुलिस ने प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार, प्रबंधक अरविंद गर्ग, शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक संजीव कुमार, उप-निरीक्षक नंद किशोर और कांस्टेबल विनीत व ज्ञानवीर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की पांच टीमें बनाई गई हैं।

कई व्यक्तियों और संगठनों ने धरना प्रदर्शन के दौरान शोक संतप्त परिवार के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान