Lucknow Crime News: चलते ई-रिक्शा में छात्रा से छेड़छाड़, युवती ने कूदकर बचाई जान, वायरल हुआ वीडियो

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक छात्रा के साथ चलती ई-रिक्शा में छेड़छाड़ की गई। छात्रा बर्लिंगटन स्क्वायर से

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 09:00 AM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 09:03 AM IST

Lucknow Crime News/ Image Credit: @vinod9live X Handle

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक छात्रा के साथ चलती ई-रिक्शा में छेड़छाड़ की गई।
  • छात्रा इंटीग्रल यूनिवर्सिटी जा रही थी और इसी बीच ई-रिक्शा में बैठें लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
  • इसके बाद छात्रा रिक्शा से कूद गई और घायल हो गई।

लखनऊ: Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले कुछ दिनों से महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन किसी न किसी महिला के साथ मनचले छेड़छाड़ कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर से एक छात्रा के साथ चलती ई-रिक्शा में छेड़छाड़ की गई। छात्रा बर्लिंगटन स्क्वायर से इंटीग्रल यूनिवर्सिटी जा रही थी और इसी बीच ई-रिक्शा में बैठें लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। छात्रा ने जब चालक से रिक्शा रोकने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया और और एक लड़के ने उसका मुंह दबा दिया। इसके बाद छात्रा रिक्शा से कूद गई और घायल हो गई।

यह भी पढ़ें: CG IPS News: छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सौगात, आईपीएस कैडर में होंगे 153 अफसर, केंद्र सरकार ने 11 नए पदों को दी मंजूरी 

Lucknow Crime News:छात्रा के ई-रिक्शा से कूदने का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद छात्रा थाने पहुंची और पूरी घटना को लेकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।