गन्ना लदी भैंसा गाड़ी पलटी, किसान की मौत

गन्ना लदी भैंसा गाड़ी पलटी, किसान की मौत

  •  
  • Publish Date - January 22, 2023 / 05:28 PM IST,
    Updated On - January 22, 2023 / 05:28 PM IST

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 22 जनवरी (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बहाड़ी मोड़ के समीप रविवार को गन्ने से लदी भैंसा गाड़ी के पलट जाने से एक युवा किसान की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) महावीर सिंह ने बताया कि रोहाना खुर्द से किसान अंकुर सोनी (22) अपने खेत के गन्ने को रोहाना चीनी मिल ले जा रहा था, तभी उसकी भैंसा गाड़ी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह पलट गयी।

उन्होंने बताया कि किसान की मौके पर ही मौत हो गई।

एसएचओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द अर्पणा

अर्पणा