Teacher Recruitment: टीचर भर्ती में हुआ बड़ा बदलाव, घटाए गए इतने पद, इस तारीख से भरे जाएंगे आवेदन फॉर्म

Teacher Recruitment: सर्वर संबंधी दिक्कतों के कारण अब आवेदन 24 नवंबर से 14 दिसंबर तक लिए जाएंगे। यह भर्ती 2021 के विज्ञापन के आधार पर होगी, जिसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

Teacher Recruitment: टीचर भर्ती में हुआ बड़ा बदलाव, घटाए गए इतने पद, इस तारीख से भरे जाएंगे आवेदन फॉर्म

Teacher Bharti Latest News. Image Source- IBC24

Modified Date: November 16, 2025 / 08:42 pm IST
Published Date: November 16, 2025 8:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • यूपी टीचर भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया
  • 24 नवंबर से 14 दिसंबर तक किए जाएंगे
  • आवेदन तकनीकी कारणों से आई कठिनाई से बढ़ाई तिथि

Teacher Recruitment : उत्तर प्रदेश में अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ गई है। सर्वर संबंधी दिक्कतों के कारण अब आवेदन 24 नवंबर से 14 दिसंबर तक लिए जाएंगे। यह भर्ती 2021 के विज्ञापन के आधार पर होगी, जिसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। आवेदन एनआईसी, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा विकसित पोर्टल पर ही किया जाएगा।

मेरिट के आधार पर होगा चयन

Teacher Recruitment update, इस भर्ती में उसी परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, जिसका संशोधित परिणाम 6 नवंबर को जारी हुआ था। 29 अक्टूबर को बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने पूरी समयसारिणी घोषित कर दी थी, जिसे अब आवेदन तिथियों को छोड़कर यथावत रखा गया है।

परीक्षा पीएनपी ने कराई थी

यह परीक्षा उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) के माध्यम से आयोजित की गई थी। भर्ती में 394 प्रधानाध्यापक और 1894 सहायक अध्यापक पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। लेकिन चयन प्रक्रिया में लम्बे विलंब की वजह से अब पदों की संख्या काफी कम हो गई है।

 ⁠

क्यों घटे पद?

कई जूनियर हाईस्कूल में उच्चीकृत हो गए, जिससे प्रधानाध्यापक पद समाप्त हो गए। 2019 के शासनादेश के अनुसार, जिन स्कूलों में छात्र संख्या 100 या उससे कम है, वहां प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति नहीं की जाएगी। छात्र संख्या 100 तक होने पर तीन सहायक अध्यापक की ही मंजूरी होने से सहायक अध्यापकों के पद भी घट गए।

अब कितने पदों पर होगी भर्ती?

समस्त बदलावों के बाद अब भर्ती निम्न पदों पर पूरी की जाएगी, प्रधानाध्यापक – 253 पद, सहायक अध्यापक – 1262 पद। समयसारिणी में इसके अलावा कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

इन्हे भी पढ़ें:

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com