बहराइच (उप्र) 29 जुलाई (भाषा) बहराइच जिले में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज में तेंदुए के हमले में 14 वर्षीय किशोरी घायल हो गई, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।
ग्रामीणों के अनुसार, कतर्नियाघाट प्रभाग के ककरहा रेंज के तहत आने वाले गांव गौरा पिपरा की मजरा सेमरहना निवासी संजना (14) सोमवार शाम खेतों की तरफ जा रही थी, तभी रास्ते में झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर उसे गर्दन से दबोच लिया। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाकर उसे छुड़ा लिया, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी।
किशोरी को मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मेडिकल कालेज में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रभागीय वनाधिकारी सूरज के कार्यालय ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मृतक परिवार को तात्कालिक सहायता के रूप में पांच हजार रुपये दिए गये हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। औपचारिकताएं पूरी कर शीघ्र ही सरकार द्वारा स्वीकृत पांच लाख रुपये की सहायता राशि मृतक के परिजनों को प्रदान की जाएगी।
भाषा सं आनन्द गोला
गोला