उप्र : ट्रक की टक्कर से बच्ची की मौत, चालक हिरासत में

उप्र : ट्रक की टक्कर से बच्ची की मौत, चालक हिरासत में

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 12:56 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 12:56 PM IST

इटावा (उप्र), 13 जनवरी (भाषा) इटावा जिले के भरथना इलाके में आठ वर्षीय बच्ची की एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि भरथना थाना क्षेत्र के भरथना-विधूना मार्ग पर बडैला गांव के निकट सोमवार शाम अपने किसी रिश्तेदार के यहां जन्मदिन समारोह में जाने के लिए सड़क के किनारे अपने माता-पिता और भाई बहन के साथ खड़ी आठ वर्षीय अनुष्का को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि टक्कर से बच्ची कई फुट दूर जा गिरी और सिर में गहरी चोट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

भाषा सं. सलीम मनीषा नोमान

नोमान