अपहरण के बाद घर में कैद की गई किशोरी को पुलिस ने बरामद किया

अपहरण के बाद घर में कैद की गई किशोरी को पुलिस ने बरामद किया

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 10:15 PM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 10:15 PM IST

भदोही (उप्र), नौ जून (भाषा) भदोही में तीन जून को अगवा करने के बाद एक घर में कैद करके रखी गई 16 साल की किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि ऊंज थाना के एक गांव के निवासी युवक ने अपनी बहन का तीन जून को भोर में अपहरण किए जाने और एक घर में कैद करके रखने का आरोप लगाते हुए एक महिला सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने छह जून को किशोरी को सीमा नाम की आरोपी महिला के घर से बरामद कर ‘वन स्टाप सेंटर’ भेजा। किशोरी की चिकित्सकीय जांच के बाद सोमवार को पीड़िता ने अदालत में कलम बंद बयान दर्ज कराया।

उन्होंने बताया चिकित्सकीय जांच और अदालत में दिए गए बयान के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं राजेंद्र संतोष

संतोष