बांदा में मिट्टी का टीला ढहने से किशोर की मौत, महिला जख्मी
बांदा में मिट्टी का टीला ढहने से किशोर की मौत, महिला जख्मी
बांदा (उप्र), 13 अक्टूबर (भाषा) बांदा जिले के पैलानी क्षेत्र में घरेलू उपयोग के लिए मिट्टी की खुदाई करते समय टीला ढहने से मलबे में दबकर एक किशोर की मौत हो गई तथा एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।
पैलानी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेश वर्मा ने सोमवार को बताया कि रविवार को थाना क्षेत्र के खपटिहा कला गांव में दीपावली त्यौहार में कच्चे मकान की पोताई के लिए सुनील कोरी का बेटा मोनू (12) और पड़ोस की महिला ममता प्रजापति (35) मिट्टी की खुदाई कर रहे थे, तभी अचानक टीला ढह गया।
उन्होंने बताया कि मिट्टी के टीला के मलबे के नीचे मोनू और ममता दब गए। उन्हें ग्रामीणों ने बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने मोनू को मृत घोषित कर दिया और गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
पोस्टमॉर्टम कराने के बाद किशोर का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
भाषा सं सलीम मनीषा
मनीषा

Facebook



