UP News | Photo Credit: IBC24
देवरिया: UP News देवरिया रेलवे स्टेशन पर रविवार की देर रात यात्रियों से अवैध वसूली कर रहे किन्नरों ने हस्तक्षेप करने पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया। आरपीएफ ने सोमवार को बताया कि मामले में दो किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
UP News आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने यहां पत्रकारों से कहा कि देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने आरपीएफ को शिकायत की थी कि स्टेशन पर किन्नरों द्वारा परेशान कर वसूली की जा रही है। मोहम्मद ने बताया कि जानकारी के बाद वे खुद बिना वर्दी पहने तत्काल मौके पर पहुंचे तथा किन्नरों को ऐसा न करने की चेतावनी दी, जिस पर किन्नर उनसे उलझ गये और हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) में मुकदमा दर्ज कर दो किन्नरों साहिल और चांद को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है जिसमें किन्नरों के हमले से बचने के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर भागते नजर आ रहे हैं।
▶️देवरिया : रेलवे स्टेशन पर हाईवोल्टेज ड्रामा
▶️किन्नरों ने यात्रियों से वसूली की कोशिश की
▶️RPF इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने रोकने का किया प्रयास
▶️बिफरे किन्नरों ने इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
▶️वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल#Deoria #RPF #RailwayStation #ViralVideo pic.twitter.com/mulAQwXmTA— IBC24 News (@IBC24News) September 1, 2025