युवक का शव पेड़ से लटका मिला

युवक का शव पेड़ से लटका मिला

  •  
  • Publish Date - May 6, 2025 / 04:02 PM IST,
    Updated On - May 6, 2025 / 04:02 PM IST

अलीगढ़ (उप्र), छह मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के विजयगढ़ कस्बे के जाटवान इलाके में 24 वर्षीय एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को हुई इस घटना में मृतक की पहचान नरेंद्र के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर सेना में भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

युवक के पिता राजकुमार ने पत्रकारों को बताया कि नरेंद्र स्वस्थ था और सोमवार शाम को किसी काम से घर से निकला था। उन्होंने कहा कि परिवार को सुबह सूचना मिली कि उसका शव पेड़ से लटका मिला है।

राजकुमार ने इस मामले में संदेह जताते हुए कहा कि जिस स्थान पर शव मिला, उसके पास मोटरसाइकिल के टायर के निशान थे, जिससे इसमें संदेह पैदा हो रहा है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी गर्वित सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है।

अधिकारियों ने कहा कि एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

भाषा सं जफर अमित

अमित