भगवान लक्ष्मण के नाम पर हो सकता है इस बड़े राज्य की राजधानी का नाम, जानिए क्यों उठ रही मांग
big state may be named after Lord Lakshmana : एक तरफ अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है। वहीं दूसरी तरफ यूपी की राजधानी में भव्य लक्ष्मण मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है।
लखनऊ। एक तरफ अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है। वहीं दूसरी तरफ यूपी की राजधानी लखनऊ में भव्य लक्ष्मण मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। ये मंदिर लखनऊ के जानकीपुरम एक्सटेंशन के गोहना कला गांव में बन रहा है। जिसका भूमि पूजन आज किया जाएगा।
मंदिर का निर्माण लक्ष्मण पीठ सेवा न्यास करवा रहा है। न्यास के अध्यक्ष पंडित धीरेंद्र वशिष्ट ने कहा मंदिर की ऊंचाई 81 फीट होगी, जो एक एकड़ के भू-भाग में फैला होगा। भगवान लक्ष्मण के मंदिर निर्माण में लगभग पांच साल का समय लगेगा। जिस तरह से आयोध्या मे अयोध्या धाम है जिस तरह से काशीधाम है उसी तरह से लक्ष्मणपुरी भी धाम है क्योंकि यहीं पर त्रेता युग में भगवान लक्ष्मण अपनी पत्नी उर्मिला के साथ आए थे।
सरकार से हमारी मांग है कि जैसे फैजाबाद का नाम अयोध्या और इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया गया। ठीक उसी तरह से लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुरी किया जाए। हमारे द्वारा बनाए जा रहे मंदिर में भगवान लक्ष्मण के साथ माता उर्मिला की मूर्तियां रहेगी। साथ ही शिव परिवार और राम दरबार की भी मूर्तियां भी रखी जाएगी। यहां माता उर्मिला के नाम पर एक वृद्धाश्रम मंदिर परिसर भी होगा।

Facebook



