Free Scooty Yojana 2025: इन छात्राओं को फ्री स्कूटी देगी यहां की सरकार.. योजना के लिए 400 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित, जानें कैसे उठाएं स्कीम का लाभ
Free Scooty Yojana 2025: योजना के तहत मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान किये जाने के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है।
Free Scooty Yojana 2025 | Source : AI Meta
- वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 8 लाख के करीब यूपी बजट पेश किया है।
- सरकार के द्वारा रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना शुरू की गई है।
- मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान किये जाने के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है।
लखनऊ। Free Scooty Yojana 2025: योगी सरकार ने यूपी बजट पेश किया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 8 लाख के करीब यूपी बजट पेश किया है। बजट में अलग-अलग सेक्टर्स को ध्यान में रखा गया है। वहीं सरकार के द्वारा रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश में पढ़ रही छात्राओं को सरकार की ओर से मुफ्त में स्कूटी दी जाएगी, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और उनकी पढ़ाई-लिखाई में कोई रुकावट नहीं आए। रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के तहत कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान किये जाने के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है।
किसे मिलेगा योजना का लाभ?
इस योजना का उद्देश्य कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करना है, खासकर वे छात्राएं जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है।
योग्यता
आवेदन करने वाली छात्रा उत्तर प्रदेश की निवासी हो।
12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हों।
ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा।
परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
आयु प्रमाण पत्र
10वीं और 12वीं की मार्कशीट
बैंक अकाउंट डिटेल्स
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन जमा करें और उसकी रसीद सुरक्षित रखें।
सरकार द्वारा डाटा वेरिफिकेशन के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
जिन छात्राओं का नाम सूची में होगा, उन्हें फ्री स्कूटी प्रदान की जाएगी।

Facebook



