Anganwadi Bharti 2025 | Photo Credit: IBC24 File
वाराणसी: Anganwadi Bharti 2025 अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए है और आप भी आंगनबाड़ी भर्ती के लिए आवेदन किए हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, कुल 199 पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती निकाली गई थी। जिसके लिए 10,689 आवेदन प्राप्त हुए थे। अब उनका सत्यापन पूरा हो चुका है। प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है।
Anganwadi Bharti 2025 कहा जा रहा है कि होली से पहले सभी के परिणाम जारी कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि परिणाम पहले ही जारी होने वाली थी। लेकिन महाकुंभ व महाशिवरात्रि के कारण इसमें देरी होना बताया जा रहा है।
होली तक फाइनल रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि आवेदनों की जांच-पड़ताल अब अंतिम दौर में है। नियुक्ति के बाद सरकार की योजनाओं को ज़मीन पर उतारना और आसान होगा। इससे आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों, धात्री और गर्भवती महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का संचालन तेज़ी से हो सकेगा।
आपको बता दें कि आरक्षित सीटों के मुताबिक आवेदन करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का चयन मेरिट के आधार पर ही होगा। न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट है। इसकी बाद की कक्षाओं के अंकों को जाेड़कर प्रतिशत निकाला जाएगा।