UP Viral Video: दुकानदारों ने प्रसाद खरीदने से मना करने भड़का दुकानदार, श्रद्धालुओं के साथ की मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

दुकानदारों ने प्रसाद खरीदने से मना करने भड़का दुकानदार, The shopkeeper got angry when the shopkeepers refused to buy the prasad

  •  
  • Publish Date - April 7, 2025 / 10:30 PM IST,
    Updated On - April 7, 2025 / 10:30 PM IST

लखनऊ: UP Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चंद्रिका देवी मंदिर में सामान खरीदने की बात को लेकर श्रद्धालुओं-दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। बीच-बचाव करने आई महिलाओं से भी धक्का-मुक्की की। बताया जा रहा है कि प्रसाद लेने की बात पर यह विवाद हुआ है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Read More : CM sai on durg child murder: दुर्ग में बच्ची के साथ रेप के बाद मर्डर, मुख्यमंत्री साय ने कहा अपराधियों को समय सीमा के भीतर दिलाएंगे कड़ी से कड़ी सजा

मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के 60 फीटा रोड के रहने वाले पियूष शर्मा सोमवार सुबह 10 बजे के करीब अपनी बहन पूजा शर्मा, छोटे भाई ईशान शर्मा, प्रिंस शर्मा, दोस्त रंजीत कश्यप उसकी छोटी बहन पूर्णिमा कश्यप और भाई आशीष कश्यप के साथ चंद्रिका देवी मंदिर दर्शन करने गए थे। यहां प्रसाद लेने को लेकर विवाद हो गया।

Read More : Datia Traffic Police Action: गाड़ियों के पीछे आप भी लिखवाते हैं स्लोगन-शायरी तो सावधान! बन सकता है फसाद का कारण 

पियूष शर्मा ने बताया- प्रसाद की दुकान पर खड़े दुकानदार अंकित साहू अपनी दुकान से प्रसाद लेने के लिए बहन का हाथ पकड़ कर ले जाने लगा। जब इसका विरोध किया तो विकास सिंह, दीपू सिंह, प्रियांशु गुप्ता, दिलीप और गणेश बेल्ट और लाठी-डंडों से पीटने लगे। गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की ‌धमकी दी। पीड़ित ने जब इसकी सूचना बीकेटी थाना में दी उसके लगभग आधा घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जबकि मंदिर के पास ही पुलिस चौकी है।

चंद्रिका देवी मंदिर में श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच क्या विवाद हुआ था?

यह विवाद प्रसाद को लेकर हुआ था। जब श्रद्धालुओं ने प्रसाद लेने से मना किया, तो दुकानदारों ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें दुकान पर ले जाने की कोशिश की। इस पर जब विरोध हुआ, तो दुकानदारों ने गाली-गलौच और मारपीट की।

इस घटना में क्या कार्रवाई की गई है?

पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने घटना के बाद क्या कदम उठाए?

पीड़ित ने बीकेटी थाना में शिकायत दी, जिसके लगभग आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, हालांकि मंदिर के पास ही पुलिस चौकी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित पक्ष ने क्या कहा?

पियूष शर्मा ने बताया कि प्रसाद लेने के दौरान दुकानदारों ने उनकी बहन का हाथ पकड़कर उन्हें जबरन दुकान में ले जाने की कोशिश की और विरोध करने पर मारपीट की।

यह घटना किस समय हुई थी?

यह घटना सोमवार सुबह 10 बजे के करीब हुई थी, जब पियूष शर्मा और उनका परिवार चंद्रिका देवी मंदिर दर्शन करने गए थे।

ताजा खबर