UP News:/Image Source- IBC24 File Photo
गाजियाबाद: UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अशोक विहार निवासी अनीस ने अपनी पत्नी ईशरत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अनीस का कहना है कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया, विशेष रूप से इंस्टाग्राम पर अश्लील रील्स बनाती है, और जब वह इसका विरोध करता है तो उसे जान से मारने और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देती है।
UP News: अनीस के अनुसार, पत्नी का व्यवहार लंबे समय से तनावपूर्ण रहा है। उनका आरोप है कि ईशरत का अन्य पुरुषों से संपर्क है और वह अधिकतर समय मोबाइल फोन या सोशल मीडिया पर व्यतीत करती है। इसके अलावा, वह घर के कार्यों में कोई रुचि नहीं लेती और टोके जाने पर आक्रामक रवैया अपनाती है। पति अनीस ने यह भी आरोप लगाया कि पत्नी अक्सर धमकी देती है और उसके खिलाफ झूठे केस दर्ज कराने की बात कहती है। अनीस के अनुसार, उसकी ससुराल पक्ष भी पत्नी का समर्थन करते हुए दबाव बना रहा है। उसने बताया कि ईशरत पहले भी पुलिस बुलाकर उसे जेल भिजवा चुकी है, जिससे अब वह अपने ही घर से बेघर हो गया है।