Bhadohi News: भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के बेरासपुर निवासी एक महिला ने शनिवार को अपने ही पति से त्रस्त होकर महिला थाना में शिकायत की है और न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक बेरासपुर निवासी जफरूद्दीन उर्फ गुलाम की पत्नी साबिरा बेगम ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी जफरूद्दीन उर्फ गुलाम से हुई। जबकि जफरूद्दीन ने साबिरा बेगम के साथ शादी के पूर्व तीन शादियां कर चुका था। जिसकी जानकारी साबिरा बेगम को नहीं थी।
Bhadohi News: महिला ने कहा कि तीन वर्ष तक पति धर्म निर्वहन करने के बाद साबिरा को अपने मायके में रहने की बात कहने लगा और दूसरी शादी करने की बात करने लगा। साबिरा बेगम ने आरोप लगाया कि उसका पति जफरूद्दीन उर्फ गुलाम कपड़ा की तरह पत्नियों को बदलता है और कुछ माह पूर्व जफरूद्दीन ने साबिरा को उसके मायके में छोड़कर चला आया और अब कह रहा है कि एक लाख रूपया लेकर उसे छोड़ दो। जबकि साबिरा अपने ससुराल बेरासपुर में ही रहना चाहती है। महिला ने पुलिस को शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है।
read more: भारत की समृद्ध विरासत को दर्शाता है भारत मंडपम: वास्तुकार संजय सिंह