Reported By: Vivek Pataiya
,Bhopal News: प्रदेश में प्रशासनिक कामकाज की समीक्षा के दौरान कई जिलों के कलेक्टरों को कड़ी फटकार लगाई गई है। (Collector-Commissioner Conference) कलेक्टर–कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के बिंदुओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन ने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में नसीहत दी।
मुख्य सचिव ने कहा कि कई जिलों के कलेक्टरों की कार्यशैली को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। यदि कामकाज में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। (Collector-Commissioner Conference) बैठक के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करने पर बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को भी मुख्य सचिव की फटकार का सामना करना पड़ा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस समीक्षा बैठक में मनरेगा की प्रगति पर असंतोष जताया गया। (Collector-Commissioner Conference) वहीं राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर भी मुख्य सचिव ने नाराजगी व्यक्त की। कॉन्फ्रेंस के कुल 85 बिंदुओं की जिलावार समीक्षा की गई, जिसमें कई जिलों की परफॉर्मेंस कमजोर पाई गई।
मुख्य सचिव ने कमजोर प्रदर्शन वाले जिलों को जल्द से जल्द स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। (Collector-Commissioner Conference) इसके साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर चल रहे जागरूकता कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई और इस दिशा में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि लापरवाही और ढिलाई किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रशासनिक जवाबदेही तय की जाएगी।