Reported By: Nasir Gouri
,University student raped, image source: File image
Gwalior News: ग्वालियर में छात्रा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। (University student raped) आरोपी दो युवकों पर मारपीट और रेप का मामला दर्ज कराया गया है। छात्रा ने मारपीट और दुष्कर्म का आरोप लगाया था। यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया था कि वह कोचिंग अटेंड करने जा रही थी, इसी दौरान कुछ अज्ञात युवकों ने बाइक से उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। युवकों से शिकायत की तो वे गाली-गलौज करने लगे।(University student raped) विरोध करने पर युवकों ने सड़क पर ही उसके साथ लात-घूंसों से मारपीट कर दी, उसका रेप किया। पुलिस की जांच में आया छात्रा ने जिस पर युवक पर मारपीट का आरोप लगाया था। वो उसका पुराना परिचित था।
बता दें कि ग्वालियर में कॉलेज छात्रा के साथ बदमाशों ने बीच सड़क मारपीट कर दी। भीड़ जुटने पर मौके से भाग निकले। (University student raped) शिकायत करने पहुंचे परिजन को पुलिस एक थाने से दूसरे थाने तक टरकाती रही। पीड़ित को लगातार एक सा जवाब दिया कि मामला हमारे अधिकार क्षेत्र का नहीं है।
वारदात विश्वविद्यालय थाना इलाके में सन वैली रोड पर बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की है। फ्लॉवर सिटी में रहने वाली 21 वर्षीय छात्रा स्कूटी से एमएलबी कॉलोनी में स्टेनो की कोचिंग अटैंड करने जा रही थी। (University student raped) इसी दौरान कुछ अज्ञात युवकों ने बाइक से उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। वह सड़क पर गिर गई। चोटें भी आईं। उसने युवकों से शिकायत की तो वे गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर युवकों ने सड़क पर ही उसके साथ लात-घूंसों से मारपीट कर दी।
हंगामा देखकर भीड़ जुटने लगी तो युवक मौके से भाग निकले। पीड़िता किसी तरह घर पहुंची। मां को बताया और इसके बाद मां और पड़ोसी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने कहा कि पहले पुलिस में रिपोर्ट करनी पड़ेगी। (University student raped) अस्पताल के स्टाफ ने उन्हें पड़ाव थाने भेज दिया। बेटी को लेकर उसकी मां एक थाने से दूसरे थाने चक्कर लगाती रही।
पड़ाव थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसे अपने क्षेत्र का मामला न बताते हुए सिरोल थाने जाने की सलाह दी। हजीरा सिविल अस्पताल जाने को कहा। (University student raped) छात्रा को लेकर मां सिरोल थाने पहुंची तो वहां भी पुलिस ने मौका-ए-वारदात को अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया। विश्वविद्यालय थाने जाने के लिए कह दिया।
पीड़ित विश्वविद्यालय थाने पहुंची, तो पुलिस ने जांच करने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया। हैरत की बात ये है कि इस दौरान किसी भी थाना पुलिस ने घायल छात्रा का मेडिकल चेकअप भी नहीं कराया। छात्रा का आरोप है कि ग्वालियर पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने से बच रही है।