Girls Hostel Sex Racket/Image Source: IANS
पटना: Girls Hostel Sex Racket: शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा की मौत के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने इस घटना को बड़े सेक्स रैकेट से जोड़ते हुए पुलिस और प्रशासन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने हॉस्टल संचालक मनीष रंजन पर आरोप लगाया कि रसूखदार नेताओं और अधिकारियों को लड़कियां सप्लाई की जाती थीं और हॉस्टल की आड़ में सेक्स रैकेट का धंधा फल-फूल रहा था।
शंभू गर्ल्स हॉस्टल केस पर पप्पू यादव ने कहा…पटना में सेक्स रैकेट चल रहा है,लॉज के लॉज….!#Bihar #PappuYadav pic.twitter.com/OUd8oUNAmE
— SOURAV RAJ (@souravreporter2) January 17, 2026
Girls Hostel Sex Racket: पप्पू यादव ने दावा किया कि पुलिस के संरक्षण में यह अवैध धंधा संचालित होता रहा। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को डराने और उनसे जानकारी छिपाने की कोशिश की गई। सांसद ने सरकार से अपील की है कि पटना के सभी हॉस्टलों और लॉज की गहन जांच की जाए, क्योंकि इन स्थानों पर आने-जाने वाली बड़ी गाड़ियों का कोई रिकॉर्ड नहीं रखा जाता।
पप्पू यादव ने आधी रात प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचकर जो सवाल उठाए हैं…मनीष रंजन पर सेक्स रैकेट चलाने का जो आरोप लगाया है…पटना पुलिस क्यों उसपर हाथ नहीं डाल रही ?#PatnaHostel #Bihar pic.twitter.com/3re1W71sh5
— SOURAV RAJ (@souravreporter2) January 18, 2026
Girls Hostel Sex Racket: जानकारी के अनुसार पटना में गर्ल्स हॉस्टल और कोचिंग संस्थानों में सेक्स रैकेट के दलालों की गहरी पैठ है। बाहर से पढ़ाई करने आई लड़कियों को पहले आकर्षित किया जाता है और फिर उन्हें इस अवैध धंधे में शामिल किया जाता है। 16-17 साल की लड़कियों को पैसा, फैशन और ऐशो-आराम का सपना दिखाकर फंसाया जाता है। एक पीड़ित छात्रा ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कोचिंग संस्थान में पढ़ते समय सीनियर छात्राओं ने उसे कुछ लड़कों के फोटो दिखाकर ‘रेटिंग’ मांगी और कुछ समय बिताने के लिए 25 से 40 हजार रुपये देने का ऑफर दिया। छात्रा ने इंकार किया, लेकिन इसके बाद उसे लगातार परेशान किया गया, जिससे उसने कोचिंग छोड़ दी।
पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शंभू गर्ल्स हॉस्टल केस को CBI से जांच कराने के लिए पत्र लिखा है!#Bihar #PatnaHostel pic.twitter.com/GzfsRbULAV
— SOURAV RAJ (@souravreporter2) January 17, 2026