Girls Hostel Sex Racket: हॉस्टल या सेक्स रैकेट का अड्डा? नेताओं के लिए लड़कियां भेजता था दलाल… पप्पू यादव ने किया बड़ा खुलासा

Ads

Girls Hostel Sex Racket: हॉस्टल या सेक्स रैकेट का अड्डा? नेताओं के लिए लड़कियां भेजता था दलाल... पप्पू यादव ने किया बड़ा खुलासा

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 09:03 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 09:04 PM IST

Girls Hostel Sex Racket/Image Source: IANS

HIGHLIGHTS
  • पटना में हॉस्टल स्कैंडल
  • पप्पू यादव ने खोला बड़ा राज
  • सांसद ने कहा जांच जरूरी

पटना: Girls Hostel Sex Racket: शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा की मौत के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने इस घटना को बड़े सेक्स रैकेट से जोड़ते हुए पुलिस और प्रशासन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने हॉस्टल संचालक मनीष रंजन पर आरोप लगाया कि रसूखदार नेताओं और अधिकारियों को लड़कियां सप्लाई की जाती थीं और हॉस्टल की आड़ में सेक्स रैकेट का धंधा फल-फूल रहा था।

पप्पू यादव ने खोला सेक्स रैकेट का बड़ा राज (Patna Girls Hostel scandal)

Girls Hostel Sex Racket:  पप्पू यादव ने दावा किया कि पुलिस के संरक्षण में यह अवैध धंधा संचालित होता रहा। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को डराने और उनसे जानकारी छिपाने की कोशिश की गई। सांसद ने सरकार से अपील की है कि पटना के सभी हॉस्टलों और लॉज की गहन जांच की जाए, क्योंकि इन स्थानों पर आने-जाने वाली बड़ी गाड़ियों का कोई रिकॉर्ड नहीं रखा जाता।

पटना में हॉस्टल स्कैंडल! (Sex racket in Patna hostels)

Girls Hostel Sex Racket: जानकारी के अनुसार पटना में गर्ल्स हॉस्टल और कोचिंग संस्थानों में सेक्स रैकेट के दलालों की गहरी पैठ है। बाहर से पढ़ाई करने आई लड़कियों को पहले आकर्षित किया जाता है और फिर उन्हें इस अवैध धंधे में शामिल किया जाता है। 16-17 साल की लड़कियों को पैसा, फैशन और ऐशो-आराम का सपना दिखाकर फंसाया जाता है। एक पीड़ित छात्रा ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कोचिंग संस्थान में पढ़ते समय सीनियर छात्राओं ने उसे कुछ लड़कों के फोटो दिखाकर ‘रेटिंग’ मांगी और कुछ समय बिताने के लिए 25 से 40 हजार रुपये देने का ऑफर दिया। छात्रा ने इंकार किया, लेकिन इसके बाद उसे लगातार परेशान किया गया, जिससे उसने कोचिंग छोड़ दी।

यह भी पढ़ें

"Shambhu Girls Hostel scandal" में क्या घटना हुई?

शंभू गर्ल्स हॉस्टल की एक छात्रा की मौत के बाद सांसद पप्पू यादव ने हॉस्टल पर बड़े सेक्स रैकेट से जुड़े होने का आरोप लगाया है।

"Pappu Yadav girls hostel investigation" के तहत क्या कार्रवाई की मांग की गई?

पप्पू यादव ने सरकार से अपील की है कि पटना के सभी हॉस्टलों और लॉज की गहन जांच की जाए।

"Sex racket in Patna hostels" में लड़कियों को कैसे फंसाया जाता है?

बाहर से पढ़ाई करने आई लड़कियों को पैसा, फैशन और आराम का सपना दिखाकर सेक्स रैकेट में शामिल किया जाता है।