Prayagraj Viral Video | Photo Credit: Screengrab
प्रयागराज: Prayagraj Viral Video कड़े कानून के बाद भी चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन नए-नए तरीकों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। कहीं सूने मकान को तो कही दिनदहाड़े दुकानों में सेंध मारी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। जहां दो महिलाओं ने एक ज्वेलरी शॉप में लाखों रुपए की जेवरात चोरी कर ली है। अब घटना की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Prayagraj Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना प्रयागराज के कल्याण ज्वेलर्स का है। दरअसल, यहां कुछ महिलाएं ज्वेलर्स दुकानों में आती है। महज कुछ ही मिनटों में इन महिलाओं ने करीब 14 लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया और किसी को भनक तक नहीं लगी।
वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप में दाखिल होती हैं। महिलाओं को देखकर ऐसा लगता है कि ये सभी सीधी साधी है, लेकि दुकान में घुसते ही वे काउंटर पर रखें गहनों को देखने लगती है। जिसके बाद दुकानदार से कहती है कि और डिजाइन दिखाओं। दावा किया जा रहा है कि पहले महिलाओं ने दुकानदार को बातों में उलझाया और मौका मिलते ही 14 लाख रुपये के गहने पार कर लिए। महिलाओं को चोरी करते हुए वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है।
इन महिलाओं ने बड़ा हाथ मारा है. कल्याण ज्वेलर्स से 14 लाख के गहने चुराए.
प्रयागराज स्थित कल्याण ज्वेलर्स में ये चोरी हुई है. चार महिलाओं ने सेल्समैन को बातों में उलझाए रखा और मौका मिलते ही गहना चोरी कर लिया. पूरी घटना CCTV में कैद है. pic.twitter.com/mhmYetbwEh
— Priya singh (@priyarajputlive) January 7, 2026